विटामिन डी सेहत के लिए लाभकारी
By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Aug, 2016
विटामिन डी की कमी से लडकियों में किशोरावस्था में दिक्कत आ सकती है। इससे उन्हें सांस लेने संबंधी बीमारी भी हो सकती है।
विटामिन
डी की मात्रा और शरीर में मोटापे के सूचक बॉडी मास इंडेक्स, कमर का आकार
और स्कीन फोल्ड रेशीओं में गहरा संबंध है। जिन महिलाओं में विटामिन डी की
कमी थी, उनमें विटामिन डी की मात्रा अधिक होने वालियों की अपेक्षाकृत
मोटापा तेजी से बढता है।