1 of 1 parts

हेल्दी और लाजवाब स्वाद में गाजर का सूप-Gajar Soup

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Dec, 2014

हेल्दी और लाजवाब स्वाद में गाजर का सूप-Gajar Soup
हेल्दी रहने के लिए आप अपनी डेली डायट में ये टेस्टी सूप शामिल करें, और मिनटों में पाइए हेल्दी फ्लेवर।

सामग्री
1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
1 पतला स्लाइस किया हुआ प्याज
1/2 टीस्पून कद्दूकस किया हुआ अदरक
250 ग्राम चौकोर टुकडों में कटी हुई गाजर
1/2 टीस्पून पेप्रिका
1/2 टीस्पून भुना जीरा पाउडर
1 टीस्पून दालचीनी पाउडर
1 टीस्पून हल्दी पाउडर
1 चुटकी केसर
1 लीटर वेजेटेबल स्टॉक
3 टेबलस्पून चावल
1 टेबलस्पून नींबू का रस
6 पत्तियां ताजे पुदीने की
थोडा सा बारीक कटा हुआ पास्र्ले
थोडी सी बारीक कटी हुई धनिया पत्ती
1 बडा चममच दही।

बनाने की विधि- ऑलिव ऑयल गर्म करें, प्याज अदगर और लहसुन डालें। इसे तीन मिनट तक फ्राय करें। अब गाजर, पैप्रिका, जीरा पाउडर, दालचीनी, हल्दी पाउडर और केसर डालें। 2-3 मिनट भुनें। फिर स्टॉक डालकर 10 मिनट पकाएं। चावल डालें और तब तक पकाएं। जब तक चावल और गाजर अच्छी तरह पक न जाएं। थोडा सा चावल निकालकर, सजाने के लिए अलग रख दें। नींबू का रस, थोडे पुदीना के पत्ते और आधी धनिया पत्ती डालें और बची हुई पुदीने की पत्तियों व धनिया पत्ती को सजाने के लिए अलग रख देँ। इस मिश्रण को ब्लेंड करके प्योरे बनाएं और बाउल्स में डाल दें। चावल, पुदीना, पास्लें�, धनिया पत्ती और दही से सजाएं और सर्व करें।
Tasty Gajar soup recipe news, daily diet Gakar soup recipe articles, Carrot Soup recipe articles, Healthy gajar soup articles

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer