1 of 1 parts

हेल्दी और टेस्टी भी पास्ता अरेबिटा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 July, 2013

हेल्दी और टेस्टी भी पास्ता अरेबिटा
इस रिमछिम मौसम में चटपेटे स्वाद का लुत्फ उठाने के लिए ट्राई कीजिए ये हेल्दी व टेस्टी रेसिपीज और दीजिए अपने रेग्युलर मेनू को नया फ्लेवर।

सामग्री

200 ग्राम पास्ता
4 टीस्पून ऑलिव ऑयल
2 प्याज और 10 कलियां लहसुन की दोनों बारीक कटे हुए
डेढ कप टोमैटो प्यूरी रेडीमेड
आधा टीस्पून ऑरिगेनो
1-1 टीस्पून लालमिर्च पाउडर और पुदीने के पत्ते बारीक कटे हुए
4 कप पानी
नमक व शक्कर स्वादानुसार।

बनाने की विधि- पैन में पास्ता, हल्का-सा नमक, 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल और पानी डालकर उबाल लें। छलनी से छानकर पास्ता में थोड-सा ऑयल लगाकर एक तरफ रख दें। एक पैन में 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल गरम करके कटा हुआ प्याज और लहसुन डालकर ब्राउन होने तक भून लें। टोमैटो प्यूरी डालकर गाढा होने तक पकाएं। ऑरिगेनो, हल्का-सा नमक, शक्कर और लाल मिर्च पाउडर 3 मिनट तक पकाएं। एक अन्य पैन में 2 टीस्पून ऑलिव ऑयल गरम करके उबला हुआ पास्ता डालकर भून लें। उपरोक्त बनाई टोमैटो प्यूरी डालकर 5 मिनट तक पकाएं। पुदीने के पत्ते डालकर गरम-गरम सर्व करें।
pasta Arrabita

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer