1 of 4 parts

खट्टी-मीठी चेरी में समाये हैल्थ के राज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Dec, 2013

चेरी में समाये हैल्द के राज
खट्टी-मीठी चेरी में समाये हैल्थ के राज
एक शोध के अनुसार हर चार में से एक व्यक्ति या कहें 25 प्रतिशत लोग इंसोनमिया (स्लीपलेसनेस) के शिकार हैं और हर पांचवें व्यक्ति को रात में पांच घंटे से ज्यादा नींद ना आने की प्रॉब्लम हो रही है इसी रिसर्च में यह तथ्य भी सामने आए हैं कि चेरी खाने या जूस पीने से व्यक्तियों को अच्छी नींद आती है। चेरी खट्टा-मीठा फल है, जो बहुत टेस्टी है। प्रोटीन और विटामिन से भरपूर यह फल अच्छी नींद के साथ हर उम्र के लोगों के लिए लाभदायक होती है। चेरी या उसका जूस इनटेक करने वाले व्यक्ति को लगभग 17 मिनट ज्यादा नींद आती है।
चेरी में समाये हैल्द के राज Next
cherry Secrets

Mixed Bag

Ifairer