1 of 1 parts

हैल्दी egg कप cake

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Apr, 2014

हैल्दी egg कप cake
क्या आप हैल्दी, फिट और सुंदर नजर आना चाहती हैं। तो हम आपकी इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए लाए हैं। हैल्दी एग कप केक। सामग्री-
बास्केट के लिए-
8 स्लाइस व्हाइड ब्रेड किनारे काटकर हटा लें
2 टेबलस्पून बटर
8 मफीन कप बाजार में उपलब्ध।
अंडे के लिए-
2 टेबलस्पून-बटर
7 अंडे फेंटे प्याज ताजा
डेढ टेबलस्पून हरी प्याज सूखी हुइ
8 पीस चीज स्क्वायर शेप में कटा हुआ
स्वादानुसार नमक।
बनाने की विधि- अवन को 350 डिग्री पर गरमकरें। बास्केट बनाने के लिए ब्रेड स्लाइस को रोलिंग पिन से फ्लैट करके एक साइड बटर लगाएं। सभी ब्रेड के बटर लगे साइड को हाथ से थोडा दबाकर मफीन कप्स में रखें। इसे-12-15 मिनट तक अवन में बेक करें। अब अंडे का मिश्रण बनाने के लिए पैन में बटर पिघलाकर फेंटे हुए अंडे और हरी प्याज डालकर धीमी आंच पर पकाएं। जब अंडे का मिश्रण नरम हो जाएं तो नमक मिलाकर इसे आंच से उतार दें। अब अवन का टेम्प्रेचर 475 डिग्री तक बढा दें। ब्रेड बास्केट में अंडे का मिश्रण डालकर ऊपर से चीज स्लाइस डालें और बटर के पिघलने तक अवन में बेक करें।
Healthy egg cup cake

Mixed Bag

Ifairer