ठंड के मौसम में बनाईये मिस्क लड्डू
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Dec, 2017
ठंड के मौसम में अक्सर हम सर्दी,
खांसी और जुकाम के लिए ना जाने क्या-क्या नुस्खें आजमाते हैं लेकिन हम
अक्सर ड्राय फ्रूड्स को भुल जाते हैं या परहेज करते हैं जबकि सूखे ड्राय
फ्रूड्स सेहत के लिए काफी लाभकारी होते हैं और अगर इनको मिस्क लड्डू बनाकर
खाया जाए तो हैल्थ के साथ-साथ स्वाद का भी मजा लिया जा सकता है।
सामग्री-
खजूर, बीज निकाल कर कटे हुए,
1 कप पिस्ता भुन लें,
1 कप बादाम वो भी भुन लें,
कप काजू 1 1/2 कप,
कंडेंस्ड मिल्क 1 कप,
चीनी 2 बडे चम्मच,
घी 2 छोटा चम्मच,
इलायची पाउडर 1 छोटा चम्मच,
पानी आवश्यकतानुसार।
आगे की स्लाइड्स पर पढें ड्राय फ्रूड्स लड्डू बनाने की विधि को...
#महिलाओं के शरीर पर तिल,आइये जानते हैं इसके राज