5 of 5 parts

हैल्दी और जवां रहना तो लें पूरी नींद

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Jun, 2013

हैल्दी और जवां रहना तो लें पूरी नींद
हैल्दी और जवां रहना तो लें पूरी नींद
जब आप गहरी नींद नहीं सोते तो आप का शरीर स्ट्रैस की स्थिति में पहुंच जाता है इससे उच्चा रक्तचाप भी हो सकता है, और फिर ऎसी ही स्थिति में शरीर में स्टै्रस हारमोन का बनना बढ जाता है। इन्हीं की वजह से हार्टस्ट्रोक व हार्टअटैक आने का डर रहता है। स्टै्रस से ही हारमोन नींद में बाधा पहुंचाने का काम करता हैं, इसके लिए जरूरी है कि आप रिलैक्सेशन तकनीक को जानें ताकि स्ट्रैस के प्रभाव को कम किया जा सके। इससे नदीं न आने की समस्या दूर हो जाती है। स्ट्रैस हारमोन बढने से शरीर में सूजन आ जाती है जिससे कैंसर, डायबिटीज, हार्ट इत्यादि की बीमारियां बढने की आशंका रहती है। जो लोग सुकून भरी नींद लेते हैं वे इन बीमारियों से दूर रहते हैं।
हैल्दी और जवां रहना तो लें पूरी नींद Previous
sleep young

Mixed Bag

Ifairer