6 of 6 parts

हैल्दी ग्रीन टी के अनेक गुण

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Apr, 2014

हैल्दी ग्रीन टी के अनेक गुण
हैल्दी ग्रीन टी के अनेक गुण
दूसरे परीक्षण में उन 55 लोगों को चुना गया जो लंबे वक्त से सिगरेट पी रहे थे और उन्हें धूम्रपान करने की अधिक तलब महसूस होती थी1 परीक्षण के पहले महीने के अंदर इनकी सिगरेट पीने की लत में 48 फीसदी दूसरे महीने में 83 फीसदी और तीसरे महीने में 91 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई इंग्लैंड और स्पेन में हुए अन्य शोधों में बताया गया है कि हरी चाय में पाया जाने वाला यौगिक ईजीसीजी कैंसर के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवा मैथोट्रेक्सेट से काफी समानता रखता है और कैंसर कोशिकाओं की बढत पर लगाम लगा सकता है। यह शरीर में पाए जाने वाले एंजाइम डिहाइड्रोफ्लोएट रेड्यूक्टेस के साथ मिलकर कैंसर कोशिकाओं की बढत पर लगाम लगाता है।
हैल्दी ग्रीन टी के अनेक गुण Previous
Health benefits Green Tea, green tea

Mixed Bag

Ifairer