पार्रलर में नहीं अब, घर में असानी से करें फेस क्लीनअप
By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Jun, 2017
3. मॉइस्चराइजिंगमॉइस्चराइजिंग से चेहरे की प्राकृतिक नमी बनी रहती है जिससे चेहरा सॉफ्ट और चमकदार बना रहता है। मॉइस्चराइजर एप्लाई करने के लिए इसे हाथों की उंगलियों पर लीजिये। अब फेस पर इससे डॉटस बनाते हुए इसे सर्कुलर मोशन में नीचे से ऊपर की तरफ एप्लाई कीजिये।
नोटयहां इस बात का ध्यान रखें कि जरुरत से ज्यादा मॉइस्चराइजर ना लगाएं वरना यह आपके स्किन pores को बंद कर सकता है जिसके कारण ब्लैक हेड्स और पिम्पल्स हो सकते हैं। इस तरह फेस क्लीन अप प्रोसीजर कम्प्लीट हो जाता है। इसे एक दिन में दो बार तक किया जाना चाहिए।
#जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां