ग्लैमर लुक चाहिए तो करें, बालों को हाइलाइट और बन जाएं स्टाइलिश
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 May, 2015
मेहंदी से बालों की खूबसूरती हमेशा कायम रहती है। वैसे भी मेहंदी को हमेशा से हेयर कलर ट्रीटमेंट के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। इससे बालों का रंग तो खूबसूरत दिखता ही है, साथ ही बालों का टैक्सचर भी अच्छा होता है और उनमे चमक भी बरकरार रहती है। यह एक कडीशनर का काम करता है। अब तो बाजार में भी ऎसे हेयर कलर्स उपलब्ध हैं, जिनमें मेहंदी व हर्बल ज़डी-बूटियों के कुदरती गुण मौजूद होते हैं। इससे आपके बालों की खूबसूरती हमेशा बनी रहेगी और आप फैशनेबल भी कहलाएगी। बालों को दें यंग लुक बालों को यंग लुक देना है तो ऎसा कलर इस्तेमाल करें, जो खासतौर पर हेयर कलरिंग, कंडीशनिंग व स्केल्प ट्रीटमेंट के लिए ही बनाया गया हो और जो सफेद बालों को पूरी तरह से रंगे और बालों को कुदरती रूप से नरम बनाए रखें।