ग्लैमर लुक चाहिए तो करें, बालों को हाइलाइट और बन जाएं स्टाइलिश
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 May, 2015
बालों को दें पोषण जडों से सिरे तक- हर्बल हेयर कलर सफेद बालों को पूरी तरह से रंगता है। यह बालों को कुदरती चमक तो देता ही है, साथ ही उन्हें ज़ड से लेकर सिरे तक पोषण प्रदान करता है। हेयर कलर को बनाएं लॉन्ग लास्टिंग हेयर कलर से न सिर्फ आप खूबसूरत दिखती हैं बल्कि पूरा लुक बदल जाता है। लेकिन हेयर कलर को लंबे समय तक बनाए रखना सबसे ज्यादा मुश्किल है। इसके लिए बालों का ख्याल कैसे रखा जाए, यह जानना भी जरूरी है। क्यों जरूरत है कवर ब्लॉक ऑइल की बालों को कलर करवाने के बाद वे रफ होने लगते हैं और उन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। इसलिए ऎसे ऑइल का इस्तेमाल करें, जो आपके बालों मे जाकर कलर को लॉक कर दे, ताकि आपके बाल नरम और ज्यादा समय तक कलर्ड बने रहें। इसे विशेष् तौर पर हर तरह से कलर्ड बालों पर जांचा परखा गया है। यह किस तरह से काम करता है कलर लॉक हेयर ऑइल बालों को कलर मे लॉक हो जाता है और बालों को लंबे समय तक हेल्दी बनाए रखता है। इसका विशेष् शोध किया हुआ सिलिकॉन फ्लुइड बालों को हीट ट्रीटमेंट के दौरान टूटने से बचाता है और शैंपू वांश से बालों की रंगत को हल्की पडने से बचाता है।