मैथ्स सीखने का हिट फॉर्मूला
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Jan, 2014
टेक्स्ट बुक के बाद ले सैम्पल पेपर्स का नम्बर
एनसीईआरटी की टेक्स्ट बुक्स को खत्म करने के बाद ही सैम्पल पेपर्स की शुरूआत करनी चाहिए। ईमानदारी से दो-तीन घंटे के समय में कई सैंपल पेपर्स करना ज्यादा अंक पाने की अच्छी स्ट्रेटेजी साबित हो सकती है। अभ्यास एवं परीक्षा हॉल में भी गणित का रफ वर्क साथ साथ उसी पृष्ठ पर हाशिया डालकर करना चाहिए। यह जान लीजिए कि परीक्षक की नजर इस रफ वर्क पर अवश्य जाती है।