हेयर केयर:नहीं सताएंगे अब होली के रंग
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Feb, 2018
होली रंगों का त्यौहारा है, जिसके साथ लोगों की बहुत सारी यादें जुडी होती
हैं और उन यादों के साथ जुड होते हैं चिंता तब है जब होली के बाद हर कोई
अपने रंग को साफ करने में जुटा हुआ होता है। होली का खेलने का मजा दिल
खोलकर सब उठाना चाहते हैं। लेकिन केमिकल रंग बाल पर बूरी तरह से प्रभावित
करते हैं। जिसके कारण होली खेलने का पूरा का पूरा मजा किरकिरा हो जाता है।
इसलिए बाला को बचाना सबसे जरूरी हो जाता है। इसके लिए सबसे पहले आप घर पर
बनाये हुए ऑग्रनिक रंगों का इस्तेमाल करें।
#उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...