सर्द हवाओं के झोंके ना चूरा लें आपके चेहरे का नूर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Dec, 2016
सर्दियों में पैरों की भी विशेष देखभाल
की जरूरत पडती है, क्योंकि ज्यादा ठंड में पैर काफी फट जाते हैं, पैरों की
नियमित रूप से सफाई की जानी चाहिए तथा नहाने के बाद फुटक्रीम से मसाज
करें। रात में भी तेल व क्रीम से मसाज करेें। घरेलू उबटन भी सप्ताह में एक
बार लगायें, तो पैरों की त्वचा मुलायम बनी रहती है।