घर की सफाई
By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Apr, 2013
आप घर की सफाई नियमित करें धूल मिट्टी से कीटाणुओं का अगमन हो जाता है। जिससे अनेक बीमारियों होने का डर रहता है जैसे एलर्जी, खांसी, अस्थमा, व जुकाम होने को कारण बन जाता है और इससे आप ही नहीं घर के हर सदस्य को परेशनी होती है। आप हफते मेंकम से कम दो बार घर की सफाई करें साफ-सुथरें माहौल में बहुत सुख-शांति महसूस होती है अपने घर को व्यवस्थित, साफ-सुथरा रखने व हर सामान प्रकार से सहीजगह पर होने से काम का तनाव व दबाव कम होता है।