घर दिखे प्यारा-प्यारा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 May, 2017
हर किसी को घर सजाने का शौक होता
है, उन्हें हर जगह बिल्कुल डेकोरेटेड पसंद होती है। लेकिन बढती महंगाई में
हर बार कुछ नया खरीद पाना संभव नहीं है। घर को नया लुक देने के लिए महिलाओं
के मांइड में कई सारे विचार आत रहते हैं, साथ ही मैग्जीन और टेलीविजन से
भी घर को डेकोरेट करने के नए आइडिया को लिया जा सकता है, लेकिन यह जरूरी
नहीं कि आपको घर को सजाने के लिए मार्केट से सामान लाने पडे। आप अपने घर पर
ही पडी हुई बेकार की चीजों के इस्तेमाल से भी अपने को सजाने के लिए नया और
शानदार लुक दे सकती हैं। क्या आपने कभी सीप से अपने आशियाने को सजाने की
सोची है। ऐसे ना जाने कितने ही तरीके हैं जिनसे आप सीप से अपने ड्राइंगरूम
और बालकनी को सजा सकती हैं। यहां पर आज हम आपको सीप से अपने घर को सजाने की
बिल्कुल ही सरल विधि बताएंगे।
#क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार