बिना खर्च के घर दिखे प्यारा-प्यारा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 May, 2017
ड्राइंगरूम की सेंटर टेबल पर एक कांच का बाउल रखिये। उसके बाद उसमें नीचे
की ओर सीप रख दीजिये और ऊपर से पानी भर कर तैरने वाली कैंडल्स तैरा दीजिये।
अगर आप मोमबत्तियां नहीं रखना चाहती हैं तो बाउल में सीप और रंग-बिरंगे
पत्थर रख दीजिये।
#परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!