1 of 1 parts

घर सजाते वक्त ना करें ये गलतियां...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 July, 2018

घर सजाते वक्त ना करें ये गलतियां...
हम आपको उन्हीं गलतियों के बारे में बताएंगे जो अक्सर लोग घर को सजाते वक्त करते हैं। तो आइए जानते है आपकी किन गलतियों के कारण आप अपने घर की डेकोरेशन खराब कर देते है।

घर सजाते वक्त न करें ये गलतियां

-जरूरत से ज्यादा फोटो का इस्तेमाल न करें। यह देखने में बिल्कुल भी  अच्छी नहीं लगती। घर के किसी भी हिस्से में सिर्फ एक यो दो फोटो ही लगाएं। एेसा करने से घर की खूबसूरत और बढ़ेगी। 
 
-घर की सारी दीवारो पर एक ही तरह का रंग करवाएं। अलग-अलग रंग करवाने से घर अजीब-सा दिखने लगता है। दीवारों से मैचिंग रंगों का फर्नीचर से ही डेकोरेट करें। 
 
-कुछ लोग मार्किट या टीवी में देखकर ऐसे ही चीजें खराद लेते है लेकिन इससे घर सुंदर लगने की बजाए गंदा लगने लगता है। हमेशा इस बात का ध्यान रखें की घर में वही वस्तु को रखें जो बाकी सामान के साथ मैचिंग और सुंदर हो। 
 
-अगर आपके पास बहुत सारी एंटीक चीजे हैं तो उनको स्मार्ट तरीके से रखें। लिविंग रूम को म्यूजियम बनाने के बजाए सजावट से मेल खाती चीजें ही रखें। आप कुछ चीजों को रीडिजाइन करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एेसा करने से आपका घर और भी खूबसूरत लगेगा।

#तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय


home decoration,Decoration,Home Decor

Mixed Bag

Ifairer