1 of 3 parts

घर को सजाने के चक्कर में कुछ लोग कर देते हैं ये गलतियां....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Jan, 2019

घर को सजाने के चक्कर में कुछ लोग कर देते हैं ये गलतियां....
घर को सजाने के चक्कर में कुछ लोग कर देते हैं ये गलतियां....
घर की सजावट भी बहुत जरूरी है। खाली दीवार पर एक तस्वीर भी लगी दी जाए तो घर की रौनक बढ़ जाती है। आजकल तो लोग डैकोरेशन के मामले में भी बहुत फैशनेबल हो गए हैं। जिसके चलते कई बार वो साज-सजावट को लेकर कुछ गलतियां कर बैठते हैं। जिससे खूबसूरत घर खराब लुक में दिखाई देने लगता है। आइए जानें इन गलतियों के बारे में। 

दीवारों को फोटोंज से भर देना- यह बात सच है कि तस्वीरें यादों को हमेशा ताजा रखती हैं। इनको देखकर चेहरे पर अजीब सी खुशी झलक जाती है। लोग अपनी इन खूबसूरत यादों को फोटोफ्रेम के जरिए दीवारों पर सजा कर रखना चाहते हैं। इसके लिए घर का हर दीवार पर तस्वीरें लग देने से घर अटपटा लगता है। इसकी जगह पर आप फोटोफ्रेम्स का कोलाज बना कर लगा सकते हैं। इन तस्वीरों को आप एक ही दीवार पर लगाएं तो अच्छा रहेगा। दीवार के रंगों से मैच करते फोटो फ्रेम बनवाएं।

#हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें


घर को सजाने के चक्कर में कुछ लोग कर देते हैं ये गलतियां.... Next
home,decoration mistake,Decoration news,Home Decor

Mixed Bag

Ifairer