7 of 11 parts

घरेलू नस्खों से दूर करें दर्द

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 May, 2013

घरेलू नस्खों से दूर करें दर्द घरेलू नस्खों से दूर करें दर्द
घरेलू नस्खों से दूर करें दर्द
तुलसी के पत्ते-
तुलसी में बहुत सारे औषधीय त�व पाए जाते हैं। तुलसी की पत्तियों को पीसकर चंदन पाउडर में मिलाकर पेस्ट बना लें। दर्द होने पर प्रभावित जगह पर उस लेप को लगाने से दर्द में राहत मिलेगी। एक चम्मच तुलसी के पत्तों का रस शहद में मिलाकर हल्का गुनगुना करके खाने से गले की खराश और दर्द दूर हो जाता है। खांसी में भी तुलसी का रस काफी फायदेमंद होता है।
घरेलू नस्खों से दूर करें दर्द Previousघरेलू नस्खों से दूर करें दर्द Next
tips home

Mixed Bag

Ifairer