घर जाकर बोर नहीं खुश हो जाए, कैसे तो पढें इसे
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Jan, 2019
कुछ ही सालों में घर का लुक देख-देख कर बोरियत सी होने लग जाती है। अगर
आपके घर का लुक बदलता रहे तो दिल और दिमाग दोनों ही खुश और अपनी जगह पर
रहते हैं। पुराने रंग की दीवार और पर्दो का जन्म अगर न बदला जाए तो घर में
अपने वाले मेहमान भी थक जाते हैं। आज के युवा घर को सजाने-संवारे में काफी
दिलचस्पी लेने लगे हैं। घर को डेकोर करना कोई फैशन नहीं हैं, बल्कि एक
जरूरत है। इसलिए वे घर को डेकोरेशन के लिए डिजाइनर स्टाइलिश लुक दे रहे
हैं, डिजाइनर दीवारें पेंट कराने के बदलते तरीकों व अन्य कलाओं से दीवारों
को बेहतरीन रूप में पेश किया जा सकता है।
#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में