सुंदरता बढ़ाने के लिए आजमाएं ये खास उपाय
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Jan, 2019
होम मेड मास्क
घर के मास्क को
बनाने के लिए 2 बड़े चमच चीनी व 1 चमच संतरे का रस मिलाकर गरम करें, चीनी
के पिघते ही आंच से उतार लें और गुनगुना ठंडा होने दें, फिर इसमें शहद और
बादाम के तेल या फिर सुन फ्लावर आयल की कुछ बूँदें मिलाएं, फिर इसे साफ़
चेहरे, गर्दन और पीठ के ऊपरी हिस्से पर लगाएं और 20 मिनट के लिए लगे रहने
दें फिर गुनगुने पानी से धो दें इससे आपको मेच्योर स्किन का आभास होगा व
स्किन खिली खिली रहेगी।
#आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...