घरेलू उपाय-तिल-मस्सों से छुटकारा पाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Apr, 2017
कई बार आपने आईने के सामने खडे होकर अपनी खूबसूरती बढाने वाले तिल को निहारा होगा और उसकी प्रशंसा भी की होगी। लेकिन आपने यह कभी भी नहीं सोचा होगा कि जिस छोटे से तिल ने आपकी खूबसूरती में चार-चादं लगाते हुए आपको ढेरों तारीफें दिलवाई हैं, वा कैसरयुक्त भी हो सकता है। मस्से शरीर पर कहीं हों खूबसूरती को कम कर देते हैं, खासतौर पर चेहरे पर होने वाले मस्से।
मस्सा शरीर पर कहीं-कहीं काले रंग का उभरा हुआ मांस का छोटा दाना जो चिकित्सा विज्ञान के अनुसार एक प्रकार का चर्मरोग माना जाता है।
#सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!