घरेलू उपाय-तिल-मस्सों से छुटकारा पाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Apr, 2017
लोगों की बॉडी पर आमतौर पर 14-40 तिल होते हैं। तिल को मेलेनोसिकटक नेवी के
नाम से भी जाना जाता है। ये छोटे घाव स्कीन लीशन होते हैं, जो अक्सर पर
भूरे रंग के होते हैं, लेकिन कभी-कभी इनका रंग काला या त्वचा के रंग से मेल
खाता हुआ भी हो सकता है। यह समतल या उभरे हुए, चिकने या खुरदरे हो सकते
हैं या फिर इन पर बाल भी उगे हो सकते हैं। आमतौर पर इस तरह के तिल
नुकसानदेह नहीं होते हैंं। हालांकि, जिन लोगों के शरीर पर 50से ज्यादा तिल व
मस्से होते हैं, उनमें मेलेनोमा का खतरा सबसे अधिक होता है, जो कि त्वचा
कैंसर का आक्रामक रूप है।
#पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...