घरेलु नुस्खे: पीठ दर्द से छुटकारा पाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Jan, 2019
घर व ऑफिस में काम करने वाली
महिलाएं को पीठदर्द रहता ही है। यह दर्द उन में अधिक पाया जाता है, जो बॉडी
पोश्चर में उठती-बैठती या काम करती हैं। इसके अलावा कैल्शियम की कमी, गैस,
तंत्रिकाओं पर असामान्य दबाव, इंटरवर्टिब्रल डिस्क का अपनी जगह से हटना
आदि भी इसके मुख्य वजह है।
घरेलू उपायपीठ दर्द में नींबू का सेवन अत्यंत फायदेमंद होता है। एक
नींबू का रस निकालकर उसमें नमक मिलाकर पीएं। नियमित रूप से दिन में दो बार
इसका सेवन करने से पीठ के दर्द से छुटकारा मिलेगा।
#बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में