नाभि का कालापन दूर करने घरेलू उपचार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Dec, 2013
बचाव
रात को फेस से मेकअप रिमूव करके सोने से पहले जरूरी होता है, वैसे नाभि से भी मेकअप रिमूव करना जरूरी है इसके लिए मेकअप रिमूवर इयर बड पर लगा कर नाभि पर हल्के हाथ से 1-2 बार साफ करने पर समस्या हल हो सकती है।
गरमी के दिनों में नाभि को सुबह-शाम पानी से जरूर साफ करें जिससे पसीने की दुर्गध निकल जाए।
अगर किसी कारण वंश मेकअप रिमूवर नहीं हो, तो ऑलिव ऑइल, क्लींजिंग मिल्क अच्छी तरह से साफ कर लें।