घरेलू उपाय: गंजेपन से छुटकारा पाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Aug, 2016
बालों का गिरना आम परेशानी है, लेकिन यह सिलसिला जारी रहा तो गंजापन आते देर नहीं लगती। गंजेपन की समस्या केवल पुरूषों को ही नहीं होती। एक शोध से यहा पता चला है कि महिलाओं में भी गंजेपन की समस्या तेजी से बढ रही है। इसका मुक्ष्य कारण खानपान में पोषक तत्तवों की कमी, स्ट्रेस, प्रदूषण व हॉर्मोन असंतुलन हैं।
कुछ महिलाओं में पुरूष हॉर्मोन एंड्रोजन के प्रति संवेदनशीलता के कारण वाल गिरने लगते हैं। ऐसी महिलाएं एंड्रोजेनिक एलोवीसिया की बीमारी से पीडित होती हैं।
महिलाओं में कई बार काफी अधिक मात्रा में बाल झडते हैं और इसका कोई तय स्वरूप नहीं होती है। इसकी वजह एलोपीसिया एरीटा हो सकती है, जो शरीर की प्रतिरोधकता से जडी गडबडी है और इससे सिर में जगह-जगह से बाल झडते हैं।