छोटी—छोटी मगर मोटी बातें
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Nov, 2016
कभी कभी घर में छोटे-छोटे काम ऐसे होते हैं, जिनका समाधान मुश्किल से मिलता है। चलिए आज हम आपकी मुश्किल को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।
— किसी लोहे के बरतन को गर्म करके उसके ऊपर कपूर डालें और बरतन को रसोई घर में कहीं रख दें। इससे रसोई तो महकेगी ही, साथ ही मक्खियां भी नहीं आएंगी।
— खाना खाने के तुरंत बाद थोड़ा-सा गुड़ और थोड़ी-सी धनिया पत्ती खाने से हाजमा तुरंत ठीक हो जाता है।
— चुकंदर और गाजर के रस को मिलाकर सुबह खाली पेट पीने से ऊर्जा मिलती है और अतिरिक्त चर्बी भी कम हो जाती है।