घरेलू उपाय: सर्दी जुकाम से राहत पाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Sep, 2017
सितंबर से दिसंबर तक का ड्राई
मौसम बीमारियों के लिए जिम्मेदार होता है। इस दौरान नाक, कान, गले की
एलर्जी, सासं लेते समय छाती में परेशानी और सर्दी जुकाम-खांसी जैसी बीमारी
ज्यादा होती हैं। ये बीमारियां इन दिनों होने वाली आतिशबाजी, सडकों पर उडती
धूल आदि से होती है। अब मौसम फिर से बदल रहा है और सर्दी दस्तक दे रही है।
इन दिनों कई लोग वायरल बुखार की चपेट में हैं। आजकल जुकाम बुखार और कई
बीमारियों से पीडित लोग घर-घर में दिखाई दे रहा है। कुछ लोगों की नाक बंद
हो रही है, कुछ को जुकाम बढने पर फीवर आ रहा है। यदि बुखार जुकाम का उपचार
उसके लक्षण नजर आते ही कर लिया जाए तो शरीर को अन्य दूसरी बीमारियों की
परेशानी नहीं झेलनी पडती है। बीमारियों को दूर करने के कुछ कारगार घरेलू
उपचार जानें के लिए आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें...
#ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...