सर्दियों में अब ऊनी स्वेटर 40 से 36 नहीं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Oct, 2016
पुराने
स्वेटर की ऊन उधेडने के बाद उसे कुर्सी उल्टी करके उसके पैरों पर लपेट
लें। फिर एक बडी छलनी में ऊन रखकर गर्म पानी डालें। फिर ऊन निकाल कर झटक कर
पानी निकाल दें, ऊन सीधी हो जाएगी।
गरम कपडों को जोर-जोर से रगडना या पीटना नुकसानदायक होता है।