1 of 1 parts

Home Tips: घर में इस तरह दही को करें स्टोर, नहीं होगी खट्टी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Jun, 2024

Home Tips: घर में इस तरह दही को करें स्टोर, नहीं होगी खट्टी
हेल्थ के लिए दही बहुत फायदेमंद है हर कोई घर में खाने के साथ दही को जरूर खाता है लेकिन अगर यह चार-पांच दिन तक इसी तरह से रख दी जाए तो खट्टी लगती है। आज आपको कुछ होम टिप्स के बारे में बताया जाएगा जिससे कि आप दही को रखने का तरीका समझ सकते हैं। दही एक ऐसी चीज है जिसे फ्रिज में ही रखा जाता है लेकिन कई बार यह खट्टा भी हो जाता है जिसका स्वाद खराब लगने लगता है अगर आप भी दही को स्टोर करने के तरीके के बारे में जानना चाहती हैं तो यह टिप्स फॉलो करें।
दही को किसी भी स्टील के बर्तन में मत रखिए इस तरह से आपकी दही खट्टी लगती है आपको दही रखने के लिए कांच के बर्तन का इस्तेमाल करना चाहिए।

अगर आप नहीं चाहती हैं कि आपका दही रखे रखे खट्टा हो जाए तो आप इसे किसी बर्तन से ढक कर रखें ताकि खुला होने पर इसमें किसी तरह की बदबू ना लगे।

ध्यान रहे की दही बनाने के बाद आप इसे ज्यादा दिनों तक फ्रिज से बाहर ना रखें। आप इसे बर्तन में डालकर गीले कपड़े से ढक कर फ्रिज के अंदर ही रखें।

अगर आप दही को फ्रिज में रख रही है तो इसके लिए आपको एयरटाइट बर्तन की जरूरत होगी ताकि आपकी दही ताजा रहे।

गर्मियों के मौसम में दही जल्दी खट्टी हो जाती है इसकी खटास को दूर करने के लिए आप इसमें नमक मिलाकर खाएं इस तरह से खट्टापन बिल्कुल नहीं लगेगा।

#काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय


Home Tips, curd , Store curd in this way at home, it will not turn sour

Mixed Bag

Ifairer