ठंड में रूखी त्वचा को कह दें बाय-बाय
By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Nov, 2017
ठंडी हवाएं जहां मन को खुश कर रही
हैं वहीं त्वचा को छूकर कुदरती नमी चुराने की फिराक में भी हैं। आप चाहें
तो इन हवाओं को अपनी स्किन का दोस्त बना सकती हैं। सर्द मौसम का ठंडापन और
रूखापन स्किन से नमी को खींच लेने वाला होता है जिससे स्किन सूखी फटी-फटी
और थोडी संवेदनशील हो जाती है। क्रीम, लोशन और दूसरे हर्बल स्किन केयर
उत्पाद रूखी स्किन के लिए अत्यंत फायेदेमंद होते हैं और स्किन को आराम
पहुंचाते हैं। ये गहराई तक नमी प्रदान करते हैं और स्किन को मुर्झाने से
बचाते हैं। ये बिना जलन पैदा किए आसानी से स्किन को तरोताजा करते हैं। साथ
ही इसकी नमी के संतुलन को भी बनाए रखते हैं टोनर और क्लेंजिंग मिल्क
प्रभावी तरीके से स्किन की गहराई से सफाई करते हैं और रोमछिद्रों का
निर्माण शुद्धिकरण व उन्हें पोषित करते हैं। सूखी स्किन को स्वच्छए नरम व
नमीयुक्त बनाते हैं। जाडे में त्वचा को ड्र्र्र्राई होने से रोकें।
#लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत