Home tips मुंह के छालों से छुटकारा पाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Jan, 2017
मुंह में छाले होना एक आम सी समस्या है। कई बार बहुत स्पाइसी खाना खाने से छाले हो जाते हैं, मुंह के छाले गालों के अंदर और जबान पर होते हैं। मुंह के अंदर छाले होने से दर्द बहुत होता है। ऐसे में दादी-नानी के नुस्खें आजमाएं और मुंह के छालों से राहत पाएं।
बुखार आने से भी मुंह में छाले हो जाते हैं, शरीर का तापमान तेज होने से मुंह में छोले होते हैं।
-> वक्ष का मनचाहा आकार पाएं