कटे-फटे नाखून से पाएं छुटकारा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Oct, 2016
आजकल
महिलाएं नाखूनों के टिप या शीर्ष पर नकली नाखूनों का भी यूज करती हैं, जो
अपेक्षाकृत अधिक स्थाई प्राकृतिक और खूबसूरत लगते हैं। यह विधि उन महिलाओं
के लिए ज्यादा फायदेमन्द है, जिनके नाखून बढते ही नहीं हैं या जल्दी घिसते
और टूटते हैं। कुछ लोगों के साथ दिक्कत होती हैं कि उनके नाखूनों का आकार
बहुत बेडौल या बेढंगा है, ऐसे नाखूनों में भी यह तकनीक कारगर साबित होती
है। कई बार देखने में आता है कि सगाई या शादी का अवसर पास है और अचानक भावी
वधू के एक या दो नाखून टूट गए, अत: मजबूरी में उसे सारे नाखून काटने पडते
हैं। ऐसे में मौकों पर ऑप्शन के रूप में इस तकनीक का सहारा लिया जा सकता
है।