घरेलू उपाय चिकनपॉक्स से बचने के लिए
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Feb, 2016
चिकन पॉक्स का आरम्भ-:
चिकन पॉक्स की शुरूआत से पहले पैरों और पीठ में पीडा और शरीर में हल्का बुखार, हल्की खांसी, सर में दर्द, भूख कम लगना, थकावट, उल्टियां आदि जैसे लक्षण नजर आते हैं और 24 घंटों के अंदर पेट या पीठ और चेहरे पर लाल खुजलीदार फुंसियां उभरने लगती है, जो बाद में पूरे शरीर में फैल जाती है जैसे कि खोपडी पर मुंह में नाम में अंदरूनी अंगों पर भी। शुरू में तो यह फुंसियां दानों और किसी कीडे के डंक की तरह नजर आती है, पर धीरे-धीरे यह तरल पदार्थ युक्त पतली झिल्ली वाले फफोलों में परिवर्तित हो जाती हैं। चिकन पॉक्स के फफोले एक इंच चौडे होते हैं और उनका तल लाल किस्म के रंग का होता है और 2-3 दिनों में तो पूरे शरीर में तेजी से फैल जाती हैं।