घरेलु उपाय अनाज को सुरक्षित रखने के...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Jun, 2016
अधिकतर लोग सालभर का गेहूं एक बार में ही खरीद लेते हैं, मगर गेहूं में घुन
बहुत जल्दी लगते हैं। इससे बचने के लिए आप प्याज का प्रयोग कर सकती हैं।
प्याज सिर्फ सलाद, सब्जियों में ग्रेवी के लिए काम नहीं आती बल्कि गेहूं
में घुन आने से भी रोकती है। जिस कंटेनर में गेहूं रखना हो उसमें नीचे पहले
प्याज रखें फिर गेहूं और फिर बीच में कुछ प्याज रखें।