1 of 1 parts

घरेलू उपचार गले के संक्रमण के लिए

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Oct, 2017

घरेलू उपचार गले के संक्रमण के लिए
सर्दी बढने के साथ तमाम लोग कोल्ड, फ्लू और थ्रोट इंफेक्शन की चपेट में आ गए हैं। इस मौसम में गले का इंफेक्शन बेहद कॉमन प्रॉब्लम है। आपने जरा सा कुछ उलटा-सीधा खाया नहीं कि सीधे गला इंफेक्शन की चपेट में आ जाता है। कई बार तो गले का इंफेक्शन इतना जबर्दस्त होता है कि आप चाहकर भी कुछ नहीं बोल पाते और खाने की बात तो दूर पानी पीने में गला दर्द करता है। हद तो तब हो जाती है, जब थ्रोट इंफेक्शन की वजह से पूरे दिन आपके गले में दर्द रहता है। जानते हैं कि आप इससे कैसे छुटकारा पा सकते हैं।
गर्म पानी के गरारे-: गले के इंफेक्शन की शिकायत पर सबसे पहले हर कोई आपको नमक डले गर्म पानी से गरारे करने की सलाह ही देगा। और दे भी क्यों नहीं! आखिरकार यह इससे छुटकारा पाने का बेस्ट तरीका जो है। दरअसल, नमक मिला गर्म पानी आपके गले में इंफेक्शन की वजह से आ गई सूजन को कम करता है और आराम पहुंचाता है। बेहतर होगा कि जल्दी राहत के लिए आप हर तीन घंटे में गरारे करें।

रात को सोने से पहले एक गिलास दूध में थोडी सी हल्दी मिलाकर पीने से गले में राहत मिलती है और इससे गले जल्दी ठीक हो जाता है।

लिक्विड लेते रहिए-: गले के इंफेक्शन में कुछ भी लिक्विड लेने से भी आपके गले में दर्द होगा। लेकिन बेहतर होगा कि अगर आप थोडे गैप में कुछ गर्म लिक्विड लेते रहें। और कुछ भी नहीं तो आप थोडी-थोडी देर में गर्म पानी पीते रहें। इससे आपके गले की सिकाई होगी और आपको आराम मिलेगा। साथ ही, आपके गले में जमा होने वाला बैक्टीरिया भी इकटा नहीं हो पाएगा। गर्म पानी के अलावा आप चाय या कॉफी भी ले सकते हैं। वहीं, एक गिलास गर्म पानी में थोडा लाइम जूस और शहद मिलाकर पीना भी अच्छा ऑप्शन है।

चूसते रहिए गोलियां-: गले में इंफेक्शन के दौरान आपके लिए कुछ भी खाना-पीना काफी मुश्किल होता है। ऎसे में, बेहतर होगा कि आप अगर कुछ खा-पी नहीं पा रहे हैं, तो कम से कम कुछ गोलियां ही चूसते रहें। इससे आपके मुंह में सलाइवा का प्रॉडक्शन जारी रहेगा, जिससे आपको आराम मिलेगा। आप चाहें, तो इस तरह की गोलियां चूस सकते हैं, जिनमें जिंजर फ्लेवर हो। इससे आपके गले को और ज्यादा आराम मिलेगा।

#जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां


Throat infection home treatment tips, how to 8 Home treatment for throat infection, winter season throat infection, home remedies throat infection, throat infection extremely common problem, throat in

Mixed Bag

Ifairer