घरेलू कंडीशनर से पाएं सुंदर, लहराते बाल
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 May, 2017
सूरज की तेज किरणें आपके बालों चमक कम कर देती है कुछ लोगों के गर्मियों में ऑयली बाल वाले लोगों को ज्यादा ऑयल की वजह से चिपचिपापन होता है तो रूखे बालों वालों को डेंड्रफ की समस्या हो जाती है इन्हीं सब समस्याओं को दूर करने केलिए आजमाएं ब्यूटी टिप्स। घर बैठे ही बालों का कंडीशनर बनाने के कई लाभ होते हैं। यह ना सिर्फ सस्ते और आपके बजट के मुताबिक होते हैं, बल्कि लम्बे समय तक इसका प्रयोग करने पर भी आपको किसी भी प्रकार के साइडइफेक्ट्स नजर नहीं आते। घर पर स्वयं का कंडीशनर बनाते समय आप अपने बालों की स्थिति के अनुसार हर तत्व अच्छी प्रकार से नाप तोलकर डाल सकती हैं।
#ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स