1 of 7 parts

कहीं गुम ना जाये खूबसूरती हनीमून पर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 May, 2013

कहीं गुम ना जाये खूबसूरती हनीमून पर
कहीं गुम ना जाये खूबसूरती हनीमून पर
हनीमून के दौरान नवविवहित जोडे घूमते-फिरते और मस्ती करते हैं। हनीमून के लिएये नवविवाहित जोडे अपनी-अपनी पसंद के अनुसार पवर्तीय, रेगिस्तान और समुंद्रीय इलाकों पर जाना पसंद करते हैं। इलाकों के अनुसार इन सभी जगहों पर जलवायु भी काफी अलग होती है। बाहर घूमने-फिरने पर जलवायु का हमारी स्किन और हेयर पर काफी बुरा असर पड सकता हैजिसके असर उस समय तो नहीं लेकिन कुछ दिन और महीने बाद दिखाई पड सकते हैं। इसलिये आवश्यकता हे कि नवविवाहित महिलायें इस दौरान जलवायु के अनुसार अपनी स्किन और बालों का ध्यान रखें। हनीमून के दौरान अपनी वैनिटी किट में क्या-क्या चीजें रखें और किस प्रकार अपना ध्यान रखें।
कहीं गुम ना जाये खूबसूरती हनीमून पर Next
honeymoon

Mixed Bag

Ifairer