5 of 6 parts

परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन है सैंटा मोनिका

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Dec, 2018

परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन है सैंटा मोनिका परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन है सैंटा मोनिका
परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन है सैंटा मोनिका
कॉकटेल और सनसेट व्यू :  
होटल सांग्रीला का सुइट 700 एक ओपन एअर रूफटाप बार और लाउंज है और यहां बैठकर आप हालीवुड स्टाइल में कॉकटेल्स की चुस्कियां ले सकते हैं। यहां के एक्सक्लूसिव हाइडवे ब्लेंड्स काफी फेमस हैं। इसके अलावा पेंटहाउस एट हंटले तथा सोनोमा वाइन गार्डन कंटेम्पोरेरी क्यूजीन और काकटेल्स के लिए काफी फेमस हैं। सैंटा मोनिका के तट पर ताजा व ठंडी हवाओं के बीच आप फायरसाइड हैंगआउट का मजा लेते हुए आप अपनी जिंदगी के सबसे शानदार लम्हों को और लाजवाब बना सकते हैं।
 
सुकून भरा जीवन :

सैंटा मोनिका ट्रेवल एंड टूरिज्म विभाग के मुताबिक सैंटा मोनिका आने वाले 83 फीसदी लोग कार या वाहन का उपयोग नहीं करते। एसे में दुनिया की भागम-भाग से दूर हाथ में हाथ लिए एक दूसरे को जानने तथा पहचानने के लिए सैंटा मोनिका से बेहतर हनीमून डेस्टिनेशन और क्या हो सकता है। यही कारण है कि नेशनल ज्योग्राफिक (नेवरहुड्स डाट डिस्कवरलासएंजेलिस डॉट कॉम) ने सैंटा मोनिका को दुनिया के टाप-10 रोमांटिक बीच सिटीज में शुमार किया है।

#ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स


परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन है सैंटा मोनिका Previousपरफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन है सैंटा मोनिका Next
Honeymoon Destination Santa Monica, California Perfect Honeymoon, परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन, हनीमून डेस्टिनेशन, सैंटा मोनिका

Mixed Bag

Ifairer