1 of 5 parts

हॉट लुक अब कुछ मिनटों में

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Mar, 2014

हॉट लुक अब कुछ मिनटों में
हॉट लुक अब कुछ मिनटों में
गर्मी के मौसम में ज्यादातार महिलाएं ऎसा मेकअप अपनाना चाहती है जो वाटरप्रूफ और लाइट हो ताकि दिन में भी उन की स्किन सॉफ्ट लाइट और शाइनी दिखेे। मेकअप की हैल्प से यह सम्भव हो सकता है। कॉलेज जाने वाली गल्र्स को ग्लैमरस लुक ज्यादा भाता है ज्यादातार लौंग सन प्रोटैक्श मेकअप एवं नेचुरल लुक मेकअप कराना आज के समय में ज्यादा पसंद किया जाता है। इससे चेहरे के पिंपल्स और डार्क सर्कल्स से स्किन को बचाया जा सकता है। मेकअप एक तरह का ट्रीटमेंट बन गया है इसमें प्रयोग किए जाने वाले मिनरल्स से स्किन पर निखार आ जाता है। गर्मियों के दिनों में यह बेस्ट है।
हॉट लुक अब कुछ मिनटों में Next
Hot beauty makeup Look

Mixed Bag

Ifairer