गर्म मौसम में त्वचा के दाग-धब्बों से पाएं छुटकारा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 May, 2016
गर्मी में त्वचा की देखभाल एक समस्या है। इस मौसम में त्वचा ठीक से केयर करना बेहत मुश्किल होता है। त्वचा पर पीसने के साथ मेल की पर्त जमती जाती है जिस कारण से कील-मुंहासों की परेशानी उत्पन्न होती है। धूप में आने-जाने की वजह से त्वचा झुलस जाती है और ब्लैक हेड्स यानी काली-काली बुंदकी उभर आने की संभावना बढ जाती है। इसलिए त्वचा को खूबसूरत और सतेज बनाए रखने के लिए गरम मौसम में कुछेक नियमों का पालन बंहत जरूरी है। कैसे आइए जानते...