आपकी रोमांस लाइफ कितनी एक्टिव है
By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 May, 2014
शादी के 5-7साल बाद अमूमन कपल्स घर और बचचों की जिम्मेदारियों के बोझ तले इस कदर दब जाते हैं कि उनके पास अपने लिए समय ही नहीं रहता। चाहकर भी वो एक-दूसरे के साथ चंद पल अकेले नहीं गुजार पाते। हर रिश्ते को बखूबी निभाने की कोशिश में लगे कपल्स ये भूल जाते हैं कि इन सबके बीच उनके रिश्ते में दूरियों बढने लगी हैं। आपके रिश्ते में ऎसी नौबत न आए इसलिए समय रहते संभल जाइए। 15 दिन या महीने में एक बार कभी समय निकालकर दोनों कोई रोमांटिक मूवी देखें और ऑनस्क्रीन चल रहे प्यार को रियल लाइफ में महसूस करें।
उपाय किसी बर्थडे, एनीवर्सरी या फिर किसी छुट्टी के दिन बचचों को दादा-दादी के पास ही रहने दें। फिर आप दोनों कोई रोमांटिक मूवी देखें। फिल्म के बहाने आपके गुजरे कल की यादें ताजा हो जाएंगी और काम व जिम्मेदारियों के बोझ तले जो प्यार का एहसास दब चुका था, वो फिर से जाग उठेगा।