इश्क वाली बारिश की बूंदों का भरपूर आनंद...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Jan, 2015
प्यार करने वाले को हमेशा प्यार में पागल है, से संबोधित किया जाता है। प्रेम की इस पहेली को बार्टेल और सैली जैक ने एक प्रयोग के अनुसार दिमाग के उस भाग का पता लगाया जो रूमानी प्रेम में सक्रिय होता है और उन्होंने ऎस लोगों के दिमाग का स्कैन किया जिनका कहना था कि वे प्यार में पागल हैं। उनके सामने कुछ रोचक तथ्य साने आए दिमाग का वह हिस्सा जो प्रेम के समय सक्रिय था वह दिमाग के उस भाग से बिल्कुल अलग था, जो अकसर भावनात्मक स्थितियों जैसे गुससे, डर या आनंद के समय सक्रिय होता है।