3 of 5 parts

कैसा ये इश्क है....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Mar, 2014

कैसा ये इश्क है.... कैसा ये इश्क है....
कैसा ये इश्क है....
प्यार कब और कहां प्यार कब और कहां हो जाए कहा नहीं जा सकता, क्योंकि प्यार किया नहीं जाता है बल्कि हो जाता है। एक अंजान व्यक्ति लाइफ में आकर दिल में कुछ ऎसी जगह बना लेता है कि ना तो भूख लगती है और ना ही देश दुनिया की फिक्र होती है। पर जिंदगी में यह बदलाव एकदम से नहीं आता बल्कि यह धीरे-धीरे गहरा होता है और कई स्थितियों से गुजकर जिंदगी का अहम हिस्सा बनता है। पे्रमी को इसबात का एहसास कराने के लिए आप उन्हें कितना प्यार करते हैं कई तरह से प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। यह प्यार का सबसे कोमल स्वरूप होता है, जिसमें चाहे अच्छा वक्त हो या बुरा वक्त हर पल साथ निभाने की भावना अपने आप आ जाती है।
कैसा ये इश्क है.... Previousकैसा ये इश्क है.... Next
How is this love

Mixed Bag

Ifairer