4 of 4 parts

आपमें है कितना कॉन्फिडेंस

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Jan, 2014

आपमें है कितना कॉन्फिडेंस
आपमें है कितना कॉन्फिडेंस
किसी से डरे बिना आगे बढें वैसे तो आप सबसे अच्छी तरह पेश आती हैं और सभी कामों में अच्छी तरह करना भी जानती हैं लेकिन जब कोई काम अकेले करना होता हैं, तो आगे बढने से डरती हैं। बात-बात पर दूसरों से मदद के लिए कहती हैं या फिर हरकाम पूछ-पूछकर करती हैं। यह आदत दर्शाती है कि आपका कॉन्फिडेंस लेवल काफी कम है। कई काम आने बावजूद उसे अकेले दर पर न कर पाना आपके अवगुणों में आता है। ऎसे लोगों को हर कोई संशय की नजर से देखता है और काम कहने से डरता है, जबकि आगे बढने के लिए खुद को पू्रव करना जरूरी है।
आपमें है कितना कॉन्फिडेंस Previous
How much confidence do you have

Mixed Bag

Ifairer