कैसे हो प्रसव दर्द रहित
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Feb, 2015
दर्दरहित प्रसव क्या है
प्रसव की प्रथम अवस्था हलके दर्द से प्रारंभ होती है। इस अवस्था में गर्भाशय का मुंह धीरे धीरे खुलता है। करीब 10 सेंटीमीटर मुंह खुलता है। तभी शिशु को बाहर निकलने का मार्ग मिलता है। प्रथम प्रसव में करीब 12 से 16 घंटे और द्वितीय प्रसव में 8 से 12 घंटे लगते हैं। इस दौरान होने वाला दर्द गर्भाशय की मांसपेशियों में होने वाले संकुचन के कारण होता है। जब गर्भाशय का मुंह पूरा खुल जाता है तब शिशु नीचे सरकना प्रारंभ करता है।