घरेलू उपाय: साफ-सुथरे नाखून पाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Sep, 2017
सुंदरता हर किसी को अपनी ओर आकर्षित
करती है, इसलिए जरूरी है कि चेहरे की साफ-सफाई और मेकअप के साथ-साथ नाखूनों
की भी खास देखभाल की जाए, क्योंकि जब तक नाखून साफ-सुथरे और चमकदार नहीं
होंगे तब तक होथों की खूबसूरती अधूरी सी लगती है।
इन बातों का ध्यान रखें
यदि
आप रिमूवर का यूज ज्यादा करती हैं तो ऐसा न करें। इससे हफ्ते में सिर्फ एक
बार ही इस्तेमाल करें और जब भी बाहर जाएं तो अपने बैग में मौइश्चराइजर
रखें। दिन में कई बार इसे लगाएं। रात को सोने से पहले भी नाखूनों पर
मौइश्चराइजर लगाना न भूलें। यदि ाअप नाखून चबाती हें तो इस आदि को छोडन्े
की कोशिश करेें। नाखूनों को मुंह में डालने की आदत क्यूटिक्लस के लिए
नुकसानदेह है। यही नहीं, यह फंगल इंफेक्शन का बडा कारण भी बन सकती है। इसके
लिए अपने नाखूनों पर नेल पेंट लगाकर रखें। इससे मुंह में जाते ही आपकेा
नाखूनों का टेस्ट कडवा लगेगा और तरह आपकी आदत सुधरने लगेगी।
#जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें