5 मेकअप मिस्टेक्स को जानें...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Jan, 2015
जरूरत से ज्यादा फाउंडशेन लगा लेना
कोई नहीं चाहता है कि उसके चेहरे पर फाउंडेशन की परत नजर आएं। पर कभी-कभी जल्दबाजी में ज्यादा फाउंडेशन लग जाता है और सूखने पर पता चलता है कि ढेर सारे फाउंडेशन के कारण आपका चेहरे केकी लग रहा है।
समाधान इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि अगर आपकी त्वचा रूखी है तो पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल न करें।
बजाय इसके लिक्विड या क्रीमी फॉम्र्युला इस्तेमाल करें।मिली जुली त्वचा के लिए क्रीम टु पाउडर फाउंडश्ेान यूज करें।
अगर फाउंडेशन जरूरत से ज्यादा लग गया है तो एक साफ गीला स्पॉन्ज लें और ऊपर से नीचे की दिशा में आहिस्ता से चेहरे पर फेरें। हाथ बराबर से चलाएं फिर एक टिश्यू पेपर को चेहरे पर रखकर हल्ला सा दबाएं। एक यही तरीका है आंखों के आसपास लगे अधिक कंसीलर को हटाने के लिए भी अपना सकती है।