5 मेकअप मिस्टेक्स को जानें...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Jan, 2015
ब्लशर की परत
ब्लशर आपके चेहरे को डिफाइन करता है, लेकिन जरूरत से अधिक ब्लशर लगाने या सही ढंग से ब्लेंड न करने के कारण यह आपकी उम्र को बढा देता है। पीच, पिंक, गोल्डन या ब्राउनशेड्स मेंसे आपकी त्वचा के साथ कौन सा शेड सबसे अधिक फबेगा यह भी जानना जरूरी है।
समाधान-कम से कम ब्लशर का इस्तेमाल समझदारी है। अगर गलती से अधिक ब्लशर लग गया है तो अपने गालों पर ब्रश की सहयता से लूज क्लीन पाउडर ब्लश लगाएं। अगर यह काम न के तोथोडा सा ट्रांसलूसेंट पाउडर मिलाकर ब्रश करें। जब ब्लशर और ट्रंासलूसेंट पाउडर एक साथ मिल जाएंगे तो म्यूट लकर जैसा नजर आएगा और आपके गाल अतिरिक्त लाल या अगल नजर नहीं आएंगे।